राजद सांसद मनोज झा ने लगाया बड़ा आरोप, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का बचाव करते हुए कह दी बड़ी बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में सत्ता पलट होने के बाद सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है। बीते कुछ दिनों से ED से लेकर CBI तक की टीम बिहार में है। राजद के बड़े नेताओं के घरों पर रेड पड़ रही है। वहीं अब राजद सांसद मनोज झा ने एक बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी का बचाव करते हुए कहा कि गुड़गाव मॉल को लेकर जो भ्रम फैलाया गया। उसमें तेजस्वी यादव को बदनाम किया गया है।

हरियाणा के  सांसद,मेयर और सीएम बीजेपी के हैं। सीएम ने अपना मॉल बताया था। अब वह बताएं कि जिन्होंने तेजस्वी यादव का मॉल बताया था इस बात पर माफी नहीं मांगी है। हमसबके पास सभी सबूत है। इसलिए मीडिया में गलत खबर चलाने के लिये उनको माफी मांगनी चाहिए। महागठबंधन की सरकार बनने से उतर बिहार में अब बीजेपी को सीट के लाले पड़ने वाले हैं।

इसी के साथ कहा कि सीबीआई को भी माफीनामा जारी करनी चाहिए। मीडिया की चुप्पी यह दर्शाता है कि मीडिया अब दूसरे के इशारे पर काम कर रही है। जनता का समर्थन हम सभी ने नहीं मांगा है। अगर समर्थन मांगे तो बिहार में ईडी, सीबीआई,आईटी वालों को घर से निकलना दुर्लभ हो जाएगा।

Share This Article