राजधानी में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, प्लेटलेट्स में गिरावट से गंभीर हो रहे मरीज, 24 घंटे में 11 नए मामले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोविड के जहां 100 से ऊपर मामले आ रहे। वहीं डेंगू के भी कई केसेस सामने आ रहे। बता दें कि पटना में बीते 24 घंटे में 11 नए डेंगू के मरीज मिले हैं। इस बीमारी को लेकर कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट आने से मरीजों की सेहत बिगड़ रही है। डॉ उनका इलाज कर रहे हैं।

बता दें कि 24 घंटे के अंदर पीएमसीएच में छह व एनएमसीएच में पांच कुल 11 नये मरीज मिले हैं। इनमें दो मरीज कंकड़बाग, एक शास्त्रीनगर, एक महेंद्रू, एक ट्रांसपोर्ट नगर, एक राजीव नगर व बाकी ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर जिले में कुल 98 हो गयी नगर निगम की ओर से डेंगू प्रभावित इलाके को चिह्नित कर उन इलाके में फॉगिंग करायी जा रही है।

इसके लिए रोस्टर बना कर उन इलाके में वाहन से फॉगिंग हो रही है। दिन के साथ रात में भी चिह्नित इलाके में फाॅगिंग वाहन भेजे जा रहे हैं। शनिवार को पीएमसीएच के ओपीडी में सबसे अधिक 92 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें 12 को फीवर था। वहीं चार गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों को भर्ती किया गया। एक बच्चे को एनआइसीयू में भर्ती किया गया। जबकि तीन बच्चों को शिशु विभाग के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया।

Share This Article