मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार निर्माण व उसकी तस्करी में चार हथियार तस्कर गिरफ्तार…

NewsPR Live

MUNGER:- मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जिला सूचना इकाई द्वारा कार्रवाई की गई तथा चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी भी हुई है.

मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई द्वारा स्थानीय थानों के सहयोग से कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 7.65 एमएम की पांच पिस्टल, एक छह चक्रीय रिवाल्वर, 6 कट्टा, 7.65 एमएम की 50 जिंदा गोलियां, 315 बोर की 6 गोलियां तथा रिवाल्वर की एक गोली बरामद की गई है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोहम्मद फजल और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया. मोहम्मद फजल असरगंज थाना के विष्णुपुर का रहने वाला है लेकिन फिलहाल वह बाकरपुर स्थित अपने ननिहाल में रहकर अवैध हथियारों के नेटवर्क को संचालित कर रहा था. पंकज सिंह खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुंढेरी गांव का रहने वाला है तथा वही हथियारों को लाकर पहुंचाता था.

असरगंज थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में मोहम्मद शमशेर और सिंकु पाठक को गिरफ्तार किया गया. असरगंज थाना द्वारा एक रिवाल्वर और 7 गोलियां बरामद की गई हैं. गिरफ्तार सिंकु पाठक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है तथा उस पर लूट, डकैती, अपहरण, वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं. मोहम्मद शमशेर भी लूट के मामले में जेल जा चुका है तथा उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मुंगेर से इम्तियाज कि रिपोर्ट…

Share This Article