REPORTED BY VIKANT
PATNA: राजधानी पटना से इस वक़्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. पटना के पीएमसीएच के चार डॉक्टर समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसके बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है. इससे पहले भी राजधानी पटना में भी कई डॉक्टर समेत कर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके है. एक बार फिर कोरोना ने पीएमसीएच के चार डॉक्टरों को अपने चपेटे में लिया है. सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को होम कोरेन्टीन कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण का दंश पूरा बिहार झेल रहा है. बिहार में कुल मरीजों की संख्या 57000 के पार बताई जा रही है. राजधानी पटना कोरोना सेंटर बन चूका है. प्रतिदिन हजार के पार मजीरों की संख्या निकलकर सामने आ रही है.
वही दूसरी ओर बात करें तो मुज़फ्फरपुर में भी कोरोना ने कहर बरपा रखा है. कभी ग्रीन माने जाने वाला मुजफ्फरपुर भी अब कोरोना मरीजों हॉटस्पॉट बन चूका है.