राजधानी में शराब पार्टी मनाते पकड़े गए रंगे हाथ, नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर भी शामिल

Patna Desk

NEWSPR DESK- दुर्गा पूजा समाप्त होते ही शराब पार्टी शुरु हो गए राजधानी में गुरुवार को दिनदहाड़े बेखौफ होकर शराब पार्टी चल रही थी इसमें भी वह लोग शामिल थे जो सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं जिसने कसम खाई थी कि सर आप को छूना नहीं है राज्य सरकार द्वारा चलाई गई शपथ ली थी दोपहर के वक्त 4 लोग एक साथ बैठकर जाम से जाम टकरा रहे थे वह शराब पी रहे थे जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी उसके चंद मिनटों बाद छापेमारी हो गई पुलिस ने सभी को रंगे हाथ पकड़ा शराब की खाली बोतल भी बरामद किया।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजधानी के जक्कनपुर थाना इलाके की है बड़ी बात यह है कि जिन चार लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है उसमें से दो लोग पटना नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर है इनमें एक का नाम उमेश पासवान तो दूसरे का नाम मदन मोहन है जबकि बाकी दो लोग सफाई कर्मचारी हैं इनका नाम अनिल कुमार और अवधेश कुमार है दरअसल सभी लोग वार्ड नंबर 17 के तहत पुरंदरपुर के सामुदायिक भवन में एकजुट होकर शराब पी रहे थे।

बताया जा रहा कि सुबह 11:00 बजे के बाद से ही इनकी शराब पार्टी शुरू हो गई थी जब किसी व्यक्ति को पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दे दी चंद मिनटों में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी को पकड़ लिया पुलिस के अनुसार पकड़े जाने के बाद एक-एक कर सभी का ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है अब एफ आई आर दर्ज किया गया इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष कोर्ट में पेश की जाएगी।

Share This Article