राजधानी में 18 दिनों से चल रही थी रेकी, 3 दिन पहले चिन्हित हुआ लोकेशन, 28 घंटे तक चला ऑपरेशन
पटना डेस्क/ बिहार में शराब बंदी है ये कहना है सूबे के मुखिया नितीश जी का लेकिन हकीकत कुछ और बयां करती है. वही आज मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाँथ लगी है जहाँ दियारा इलाके में चल रही थी नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफास किया। इस मामले में सरगना सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही गिरफ्तार लोगो के पास से 377 लीटर नकली अंग्रेजी शराब, 85 लीटर देशी शराब के साथ कार्बाइन, देशी राइफल सहित पांच हथियार और 34 गोलियां भी बरामद की है.
मुंगेर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्यवाई पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का पर्दाफास किया गया. हरिनमार के डुमरिया टोला में नकली अंग्रेजी शराब बनाए जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. पुलिस अधीक्षक द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया जिस के बाद गोरखधंधे का खुलासा हुआ. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि हरिनमार थाना क्षेत्र के डुमरिया टोला गांव में अंग्रेजी शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद जिला आसूचना इकाई को सूचना के सत्यापन तथा रेकी का निर्देश दिया गया था.
विगत दो सप्ताह से जिला आसूचना इकाई की टीम काम कर रही थी और धंधेबाजों के बारे में जानकारियां जुटाने का काम चल रही था. सूचना के सत्यापन और पर्याप्त रेकी के बाद पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि पूरे दियारा इलाके की घेराबंदी कराई गई थी और इसके बाद मनीष पटेल नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. करीब 48 घरों की तलाशी ली गई जिसके बाद बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने के खेल का पर्दाफास हुआ।मनीष पटेल ही इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड है और उसी ने शराब बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी.
काफी सुसंगठित तरीके से मनीष पटेल द्वारा इस काम को किया जा रहा था।गांव के लोगों को प्रभाव में लेकर तथा उन्हें रुपए का लालच देकर इस धंधे में शामिल किया गया था।मुंगेर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान 377 लीटर नकली शराब बरामद किया गया.
इसके अलावा हथियारों की बरामदगी भी हुई है. पुलिस ने एक कार्बाइन, एक देशी राइफल, लंबे बैरल की दो देसी पिस्तौल, एक कट्टा, 34 गोलियां बरामद की है. एक लाख उनहत्तर हजार रूपए नगद भी बरामद हुए हैं इस मामले में हरिनमार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.