NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना काल में अपराधी बेख़ौफ़ नजर आ रहे हैं, आपराधिक वारदतों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रहे है. लगातार ही अपराधी फायरिंग, लूट, चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं जब जनता को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस दिन-रात सड़कों पर मौजूद है.
इसी कड़ी में अपराधियों ने पुलिस को धता बताते हुए वार्ड पार्षद सहित एक अन्य पुलिसकर्मी को गोली मार दी है। मामला पटना के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तुरहा टोली में अपराधियों ने छावनी परिषद के वार्ड पार्षद और उसके साथ एक और पुलिसकर्मी को गोली मार दी है.
बताया जा रहा है कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने घर के बाहर बैठे दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जहां दोनों अपराधी कम उम्र के थे और मुंह पर गमछा बांधकर आए थे. घटना में वार्ड पार्षद इंदर कुमार और प्रदीप राम नाम के पुलिस कर्मी घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है.
एएसआई प्रदीप राम की स्थिति गंभीर देखकर उसे PMCH रेफर कर दिया गया है. गोली मारने के कारण का अबतक सही आकलन नहीं हो सका है. वार्ड पार्षद इंदर कुमार छावनी परिषद के पार्षद हैं घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और अपराधी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.