बिहार सरकार द्वारा बिहार के वार्ड सदस्यों को कठघडे में खड़ा करते हुए उनके द्वारा करवाए गए नल जल सहित अन्य कार्यो की जांच के आदेश के बाद संघ आगबबूला है और इसको लेकर वार्ड सदस्यों ने आज मोतिहारी में हुंकार भरी है । पार्षद कोटे से निर्वाचित बिधान पार्षद महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आज शहर के जिला परिषद सभागार में जिले भर के वार्ड सदस्यों ने हुंकार भरी है और राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है ।वार्ड पार्षद संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी ने दावा किया है कि सरकार वार्ड सदस्यों के साथ दोयम दर्जे का ब्यवहार कर रही है और सौतेला रवैया अपना रही है ।उनका दावा है कि अगर नीतीश कुमार वार्ड सदस्यों के द्वारा किये गए कार्यो की निष्पक्ष जांच करवाए तो उनके सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी से लेकर मंत्री तक तिहाड़ जेल की शोभा बढ़ाएंगे।
वही आज बिधानपार्षद महेश्वर सिंह की अध्यक्षयता में जिले भर के आये हुए वार्ड सदस्यों ने अपना नया जिलाध्यक्ष चुन लिया हिया और उन्हें प्रमाण पत्र बभी दे दिया गया ।
आज हुए चुनाव में रंजन कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी राजेश कुमार यादव को पांच के मुकाबले 27 वोट से हरा दिया और रंजन कुमार वार्ड संघ के नए जिलाध्यक्ष बने जिसकी औपचारिक घोषणा बिधानपार्षद महेश्वर सिंह ने की और कहा कि सरकार वार्ड सदस्यों को उचित सम्मान नही दे रही है ।किसी भी वार्ड को न तो उनका हक मिल रहा है और न सम्मान ।ऐसे में सरकार के गलत रवैये के खिलाफ संघठन इस चुनाव को करवाया गया है ताकि इनके अधिकारों की लड़ाई को गति दी जा सके।