NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के कैमूर से है। गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में नवनियोजित राजस्व कर्मचारियों का 14 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्ञातव्य हो कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2014 के आधार पर राजस्व कर्मचारी के पद पर 89 अभ्यार्थियों को कैमूर जिला आंवटित किया गया है।
89 अभ्यर्थियों में से 80 अभ्यर्थियों के द्वारा प्रमाण पत्र सत्यापन कराया गया और उसमें से 60 अभ्यर्थी द्वारा अपना योगदान समर्पित किया गया। 20 अभ्यर्थियों द्वारा अवधि विस्तार हेतु आवेदन राजस्व शाखा को उपलब्ध कराया गया है। विभागीय निर्देश के आलोक में नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 1 से 14 सितंबर तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
नव नियोजित राजस्व कर्मचारियों का 14 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान अपर समाहर्ता कैमूर, भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ, प्रभारी जिला राजस्व शाखा पदाधिकारी कैमूर एवं नव नियोजित राजस्व कर्मचारी, इत्यादि लोग मौजूद थे।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट