भारत को सोने का चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाएं- छात्रों से बोले बिहार के राज्यपाल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आज महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का तीन सत्रों में आयोजन किया गया है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल सहित अस्थानिए सांसद राधामोहन सिंह भी शामिल हुए।

इस दौरान राज्यपाल ने छात्रों का संबोधन करते हुए शिक्षा नीति पर कहा कि हमलोग इंटर बीए करने के बाद सर्टिफिकेट लेकर नौकरी के लिए भटकते है ,आप ऐसा शिक्षा ग्रहण करे कि आप नौकरी मांगने वाले नही नौकरी देने वाले बने साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को सोने का चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाएं सांसद राधामोहन सिंह ने बताया कि आने वाले पांच साल के अंदर बापूधाम रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बन जाएगा वही सेंट्रल यूनिवर्सिटी का भवन तीन वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा।

Share This Article