राज्यपाल ने नील सेना को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

Patna Desk

 

 

मुजफ्फरपुर जिले में पहुंचे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, जहा नील सेना के 496 सदस्य को किया हरी झंडी दिखाकर रवाना. आपको बता दें की शहर के मेरिन ड्राइव के समीप राम मेला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान में पहुंचे थे राज्यपाल, जहा राज्यपाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया, इस दौरान में मंच से अपने संबोधन में कहा कई अहम बातों को कहा, मैं खुद बेहद भाग्यशाली हूं कि इस तरह के आयोजन में शामिल हो रहा हूं।जिले के इस महान जज्बे को को लेकर कहा कुछ लोग तो राम के निमंत्रण के बाद भी जाते नही है। को यह जा रहे हैं वो राम की कृपा वाले लोग है।

इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि यह अलौकिक पल है कि एक देश में राम मंदिर निर्माण हुआ है और यह दुनिया भर के लिए एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने मंच से कहा की। कुछ लोग को राम मंदिर के निमंत्रण के बाद नही गए थे। और यहां के लोगों के लिए उनके जज्बा को सलाम करते हैं. राम सबके है और यह किसी एक नही। इसलिए दक्षिण भारत से उत्तर भारत के लोग अपने परिवार के सदस्य का नाम भी राम के नाम पर रखते है और यह देश की अनोखी संस्कृति को बताता है, और यहां से जो लोग 496 लोग अयोध्या जा रहे हैं। और यह लोग पुण्य को पूरा करने वाले लोग है. आज के लिए यह दिन बेहद ही अहम है और वही इसके साथ ही राम की भक्ति और सागर सभी में है सबके साथ हुआ है देश जीवन हर कण कण में है राम है.

इस दौरान में पूर्व डीजीपी और बिहार के कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी सहित कई लोगो ने की इस कार्यक्रम में शिरकत किया, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया उद्घाटन.

Share This Article