राज्य सरकार व गृह विभाग ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोमोशन दिया है ।

Patna Desk

 

ख़बर बगहा से है जहां 103 पुलिस कर्मियों की प्रोन्नति हुई है । राज्य सरकार व गृह विभाग ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोमोशन दिया है । जिसके तहत पीटीसी से 5 ASI में प्रोमोट किये गए हैं । जबकि 81 ASI यहां सब इंस्पेक्टर बनाये गए हैं वहीं 17 सब इंस्पेक्टर में कई थानाध्यक्ष मिलाकर इंस्पेक्टर बने हैं जिसको लेकर पुलिस परिवार में ख़ुशी के साथ साथ गौरव का क्षण है लिहाजा उच्चतर कार्यकारी प्रभार आच्छादन समारोह में सबों को पुलिस अधीक्षक आईपीएस किरण कुमार गोरख जाधव ने 103 अधिकारियों को अलग अलग स्टार लगाकर उन्हें औऱ बेहतर पुलिसिंग के साथ साथ पुलिस पब्लिक रिलेशन के टिप्स दिए हैं । एसपी ने कहा है कि समाज में लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखना औऱ सतही अनुसंधान के साथ साथ त्वरित कार्रवाई करने के साथ साथ भारतीय संविधान को अक्षुण बनाये रखना हमारा उद्देश्य है । पुलिस को अपने कर्तव्य के साथ निष्ठा व ईमानदारी के अलावा न्याय के साथ काम करने की चुनौती है ।

बता दें कि नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित 12 जनवरी 1996 को पुलिस ज़िला बने पुलिस कर्मियों की पदोन्नति पर इस गौरव के क्षण में SP के साथ ASP अभियान, मुख्यालय DSP व SDPO के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे ।

Share This Article