राज्य हित में मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें राष्ट्रपति- राजीव रंजन टुटुल।

Patna Desk

 

बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में यौन संबंधों पर दिए गए अश्लीलता पूर्ण बयान को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) नेता और सासाराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन टुटुल ने एक प्रेस बयान जारी कर राष्ट्रपति से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति को इस मामले में स्वयं संज्ञान लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य हित में बर्खास्त कर देना चाहिए। संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति जो मुख्यमंत्री हो यदि इस तरह बयान देते हैं तो वैसे व्यक्ति को बर्खास्त करने का संविधान में प्रावधान है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान मंडल में महिलाओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी किया है। जो देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। इसलिए महामहिम राष्ट्रपति से लोजपा रामविलास मांग करती है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करके बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव कराएं। जिससे नए जनादेश के साथ एक साफ सुथरी सरकार बने। यदि ऐसा नहीं होगा तो लोजपा रामविलास पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी। मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष कमलेश राय, लोजपा नेत्री एडवोकेट भारती, प्रभात गोंड, लोक सेवक राम विलास स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण पांडे, सासाराम विधान सभा प्रभारी प्रो गिरेंद्र सिकरवार, कन्हैया साह, छोटेलाल पासवान, भानु प्रताप पासवान, मुन्ना हलाल खोर, नवल किशोर राय, शशि कुमार पप्पू, राकेश राय, अजीत राय, ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, उमेश पांडे सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Share This Article