रात में नाव पर खाने का सामान लेने जा रहे थे युवक, करंट की चपेट में आने से डूबे, घंटों तलाश के बाद मिला शव

PR Desk
By PR Desk

धनंजय कुमार

गोपालगंजः करंट की चपेट में आने से एक नाव पलट गई। जिसमें नाव पर सवार दो लों बाढ़ के पानी में डूब गए। हादसा नगर थाना के रामनगर गांव में हुआ। वहीं रात भर उनकी तलाश में एनडीआरएफ की टीम प्रभावित इलाके में कार्रवाई करती रही। जिसमें 10 घंटे के बाद युवक का शव बरामद किया गया। वहीं दूसरे युवक के शव की तलाश जारी है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय राम बाबू खापमकसुदपुर और
सीवान निवासी 19 वर्षीय सतीश कुमार घर से बांस लादकर ले आए थे, रात में कम्युनिटी किचेन से खाना खाने के बाद पुनः रात्रि में सामान खापमकसुदपुर लेने जा रहे थे। इसी दौरान बिजली तार से नाव खेवने वाली बांस फंस गई। जिसके कारण नाव पलट गई और दोनों युवक बाढ़ की तेज धारा में डूब गए।

सुुबह मिली लाश

रात भर एनडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश में लगी रही। जिसमें फिलहाल एक शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान रामबाबू के रुप में की गई है। उसका शव नगर थाना के रामनगर से हादसे के जगह के पास से ही बरामद किया गया। वहीं दूसरे युवक की तलाश की जा रही है।

Share This Article