NEWSPR DESK- इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजद प्रमुख लालू यादव के साथ रविवार को बड़ा हादसा हो गया राब्रीयावास में ही सीढ़ी चढ़ने के दौरान गिर पड़े।
आपको बता दें कि तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है कि उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई है और कमर में भी चोट आई है कंकड़बाग के एक प्राइवेट अस्पताल में आनन-फानन में ले जाया गया जहां m.r.i. कराया गया प्लास्टर के बाद वह घर वापस आ गए हैं.