रामनवमी जुलूस की वारदात के बाद शहर में अमन कायम,जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर सुरक्षा कड़ी।

Patna Desk

 

रामनवमी जुलूस की वारदात के बाद शहर में अमन कायम हो गया। मगर अभी भी कई इलाकों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। खासकर नेताओं के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चौक चौराहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ताकि किसी प्रकार की सियासत से इस वारदात को दूर रखी जाए।

सीमा सुरक्षा बल के जवान बिहार पुलिस क्या जब हम पूरे शहर में गश्त लगा रहे हैं । दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है।हालांकि प्रशासन के द्वारा 8 अप्रैल तक सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित कर दी गई है इलाके में धारा 144 को भी सख्ती से लागू करवाया जा रहा है। गुरुवार को कुल 19 लोगों को एसपी अशोक मिश्रा के निर्देश रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया।

Share This Article