रामनवमी पर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव,घर से निकलने से पहले जान ले

Patna Desk

पटना- रामनवमी पर पटना में ट्रैफिक में बदलाव। आज रात 11 बजे तक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पटना जंक्शन जाने वाले ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। कई रुटो पर ट्रैफिक मे बदलाव किए गए है। तो ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर निकाल रखे हैं तो जान लेने की कौन से रास्ते को डायवर्ट किया गया और कौन से रास्तों पर वाहनों के परिचालन पर रोक है।

डाक बंगला से पटना जंक्शन के बीच वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है।वही आर0ब्लॉक से जी0पी0ओ0 गोलंबर पटना जंक्शन की तरफ जाने वाले वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है। वीरचंद पटेल पथ से अदालतगंज रोड पर वाहनों के परिचालन पर रोक है। अदालतगंज रोड पर पूरब से पश्चिम की ओर जाने वाला ट्रैफिक वन-वे रखा गया है। गोरिया टोली और करबिगहिया से पटना जंक्शन जाने वाले वाहनों को जमाल रोड से यू टर्न लेकर वापस आना पड़ रहा है।

Share This Article