भागलपुर -हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रामनवमी को लेकर आज पूरे जिले में आस्था देखी गई रामनवमी पर्व को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वज लहराया गया तो कहीं शोभायात्रा भी निकाले गए वही भक्ति गीत से पूरा इलाका गूंजायमान रहा, मान्यताओं के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सातवां अवतार दिया था।
रामनवमी के अवसर पर शहर के कई कमेटियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई लोगों ने हनुमान पताका भी मंदिरों में व घरों में लगाए जय श्री राम के जय घोष से पूरा शहर गूंजायमान रहा वही पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहा। श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा अर्चना कर महाविरी पताखे लहराये।