NEWSPR DESK- वाराणसी के रहने वाले आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार सुबह तकरीबन 6.45 बजे वाराणसी में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उनका बड़ा रोल रहा है. इस कार्यक्रम में रामलला का दंडवत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने तक आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया था.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और गंभीर बीमारी की चपेट में थे. उन्होंने 86 साल की उम्र में ने अंतिम सांस ली. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी. मौत की खबर फैलने के बाद काशी के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. जनवरी में अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित की मुख्य भूमिका रही थी. इनके नेतृत्व में 121 पुजारियों ने अनुष्ठान को संपन्न किया था.