रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नालंदा कॉलेज के प्रांगण में सांसद द्वारा दिए गए विवादित बयान पर AVBP के छात्रों ने किया शुद्धिकरण।

Patna Desk

 

जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का रामलला प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। कल जिस नालंदा कॉलेज के प्रांगण में सांसद द्वारा बयान दिया गया था आज उसी नालंदा कॉलेज में अखिल विद्यार्थी भारतीय परिषद के द्वारा गंगाजल छिड़ककर कॉलेज को शुद्ध किया गया और सांसद कौशलेन्द्र कुमार का पुतला भी फूँका।छात्र नेता सज्जन कुमार ने बताया कि कल इसी कॉलेज को सांसद के द्वारा अमर्यादित बयान देकर अशुद्ध कर दिया गया था। आज विद्यार्थी परिषद के द्वारा गंगाजल छिड़क कर कॉलेज का शुद्धिकरण किया गया।

उन्होंने भगवान राम से प्रार्थना की कि सांसद को सद्बुद्धि दें। इस तरह के बयान देने वाले नेताओं को जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए। वरना हम लोग सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने का काम करेंगे। वही इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में नालंदा के जनता सबक़ सिखाने का काम करेगी।

Share This Article