साहूपोखर पूजा समिति की ओर से रामोत्सव के दुसरे दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन को लेकर सामुहिक राम-भजन और राम-आरती हुई साथ ही प्रसाद स्वरूप राम-हलवा बांटा गया।
मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि श्रीराम के अयोध्या मे पुनः विराजमान होने पर आज साहूपोखर राम-सीता राधा-कृष्ण बङा मंदिर मे भजन-कीर्तन के बाद राम आरती हुई और रामहलवा बांटा गया।आज शनिवार को तीसरे दिन संध्या मे राम पताका और राम ध्वज लगायें जायेंगे साथ ही 21 जनवरी को छोटी दीवाली और हर घर राम के तहत पांच सौ से अधिक श्रीराम चित्र घर-घर पहुंचेंगे।
इस दौरान सजा दो घर को गुलशन सा,मेरी झोंपडी के भाग खुल जायेंगे राम आयेंगे,युग राम राज का आ गया सहित कई भजन सुहानी सोनी, सलोनी और सीमा कुमारी ने गाया।रामोत्सव के दौरान जय श्री राम,जय सीया राम,हर घर भगवा छायेगा राम राज आयेगा के खूब नारें भी लगें।