राम अयोध्या सिंह हाई स्कूल के विद्यार्थियों से अवैध पैसा वसूली को लेकर विद्यार्थियों ने किया हल्ला हंगामा।

Patna Desk

 

मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के राम अयोध्या सिंह हाई स्कूल बड़कागांव के विद्यालय में अवैध रूप से शिक्षकों के द्वारा बच्चों से जबरन पैसा वसूली किया जा रहा है जिसको लेकर सभी विद्यार्थियों ने हल्ला हंगामा किया जबकि एडमिशन के समय ही विद्यार्थियों से सभी फि ले लिया जाता है उसके अलावा जांच परीक्षा के समय सभी बच्चे से ₹100 से लेकर ₹70 तक लिया जा रहा है जबकि एडमिशन के बाद किसी भी प्रकार का फि बच्चों से वसूली नहीं करना है आप लाइव तस्वीर के माध्यम से देख रहे हैं कि सहायक शिक्षक हीरालाल सा बच्चों से पैसा जबरन वसूली कर रहे हैं कैमरा देखते हैं पैसे का बैग लेकर सहायक शिक्षक कार्यालय की तरफ भागा सहायक शिक्षक से जानकारी लिया गया कि पैसा किस चीज की वसूली हो रही है सहायक शिक्षक ने बताया कि प्रधानाध्यापक के आदेश पर पैसा वसूल किया जा रहा है किस चीज का प्रधानाध्यापक असुली करवा रहे हैं इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक ही देंगे वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ट्रेनिंग में गए हुए हैं विद्यालय के बच्चों ने पकड़ीदयाल एसडीओ को दूरभाष पर बात कर अवैध वसूली की जानकारी दी उन्होंने तुरंत पैसा लेना बंद कराया उन्होंने कहा कि अगर पैसा ले रहे हो तो उसके बदले में रसीद दो

आगे एसडीओ कुमार रविंद्र ने बताया कि दूरभाष पर शिक्षक को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पैसा ले रहे हो तो रसीद दो बच्चों के द्वारा आवेदन मिलने पर जांच उपरांत संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article