NEWSPR DESK- चैती नवरात्र जिसे बसंती नवरात्र भी कहते है इसकी शुरुआत 9 अप्रैल यानी आज से हो चुकी है.
पूरे देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और मां दुर्गा की पूजा की जा रही है.आज का दिन पटना स्थित महावीर मंदिर के लिए खास होने वाला है. हिन्दू नववर्ष की शुरुआत पर महावीर मंदिर के हनुमान जी दोनों विग्रह स्वर्ण जड़ित मुकुट और हार पहनाया गया है. ये मुकुट और हार काफी खास है.
बता दे की ये मुकुट 12.23 लाख रुपये की लागत से 999.9 शुद्धता वाले 160 ग्राम सोने से इसे तैयार किया गया है।सुबह के श्रृंगार के समय हनुमानजी ने स्वर्ण जड़ित मुकुट-हार धारण किया।
इसके बाद हनुमान जी के दोनों विग्रहों समेत राम-दरबार की आरती हुई।
बता दे की महावीर मंदिर में सालों से जरूरतमंदों को नि शुल्क भोजन कराया जा रहा है. वहीं अब भोजन की अवधि को बढ़ा दी गई है. अब दो पहर दरिद्र नारायण भोज कराया जाएगा.