नवादा- रायफल चोरी मामले में पुलिस को मिली कामयाबी। पुलिस ने रायफल और कारतूस बरामद कर लिया है। बता दे बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की एसएलआर रायफल चोरी हो गई थी।रायफल में 20 राउंड गोलियां भी थीं। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था,मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र नंबर 234 का है। रायफल पुलिस कांस्टेबल उत्तम कुमार का था।
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ पर जवान की ड्यूटी लगाई गई थी और रात को वह वहीं पर रायफल लेकर सोया था। सुबह जब जवान की नींद खुली तो उसने देखा की रायफल है ही नहीं। पुलिस छानबीन में जुड़ गई जिसके बाद पता चला कि गांव के ही एक युवक ने रायफल चोरी कि है।