राशन कार्ड की शिकायत सुनते ही दलबल के साथ पहुंचे SDM, दिव्यांग महिला को दिए आश्वासन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के रोहतास से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राशन कार्ड की शिकायत सुनते ही एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने दलबल के साथ आज डेहरी प्रखंड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दिब्यांग महिला से मिले ।

 

आपको बताते चले की दिब्यांग महिला बेबी देवी रोहतास जिले के डेहरी प्रखंड के भुसवला गांव की रहने वाली है जिसमे दो बच्चे सहित चार परिवार है किसी तरह अपना जीवन यापन करती है उनको सरकारी कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है जिनका राशन कार्ड 2022 से ही नही बना है और वो 2022 में ही ऑनलाइन की थी और वो कराकट के घर में रहने को मजबूर है ।

 

वही विकलांग बेबी देवी ने आज डेहरी sdm सूर्य प्रताप सिंह से मिली और उन्होंने अपनी बात रखी sdm सूर्य प्रताप सिंह ने दिब्यंग महिला से मिले और उनकी बात सुने एसडीएम ने दिब्यंग महिला से राशन कार्ड कार्ड का रिसिभिंग भी लिया और दिब्यांग महिला से कुछ देर तक बातचीत भी किए sdm सूर्य प्रताप सिंह दिब्यांग महिला को स्वशासन दिया की एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड बन जायेगा और सरकारी जो भी हो उसकी लाभ आपको मिलेगी ।

 

वही दिव्या महिला बेबी देवी ने बताया कि मैं 2022 से ऑनलाइन किया था राशन कार्ड के लिए जो अभी तक नहीं बना है sdm ने मुझे बताया कि एक सप्ताह के अंदर राशन कार्ड बन जाएगा और सरकार के द्वारा जो भी योजना चलाई जा रही है उसका भी लाख मिलेगी ।

Share This Article