राष्ट्रपति चुनाव के लिए पटना आएगा बैलेट पेपर, जल्द बनकर तैयार होगी बूथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव में मतदान को लेकर 13 जुलाई को बैलेट पेपर पटना पहुंचेगा। मतदान को लेकर बिहार विधानसभा के वाचनालय को बूथ बनाया गया है। दिल्ली से बैलेट बॉक्स ला कर इसी स्ट्रांग रूम में रखा जायेगा।

जल्द ही संबंधित विभागों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वो मतदान के दिन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था करें चुनाव आयोग के अधिकारी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे गई हैं। राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के विधानसभा सदस्यों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों के कुल मतों की वैल्यू 81,239 है। बिहार के एक विधानसभा सदस्य का मत मूल्य 173 है जबकि एक सांसद के मत का मूल्य 700 है।

राज्य के 243 विधायकों का मत मूल्य 42,039 है इसी प्रकार से राज्य के 40 लोकसभा और 16 राज्यसभा सदस्यों का मत मूल्य 39,200 है। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

चुनाव आयोग की ओर से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 जून निर्धारित है। 30 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि दो जुलाई निर्धारित की गई है, जबकि मतदान 18 जुलाई को होगा। वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई तक है।

Share This Article