NEWSPR DESK- सासाराम छोटे बड़े सुलहनीय वादों के निपटारे के लिए शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास अनुज कुमार जैन।
जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं एसपी विनीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया तथा दोनों पक्षों से वादों के निपटारे के लिए अपील की। शिविर को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि लोक अदालत छोटे-बड़े वादों के निष्पादन का सशक्त वैकल्पिक प्लेटफार्म है।
जहां दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जाता है। लोक अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत होती है तथा न्यायालय एवं पक्षकार दोनों का समय भी बचता है। उन्होंने कहा कि वादों के निपटारे के लिए जिला व्यवहार न्यायालय में 11 बेंचों का गठन किया गया है। जबकि डेहरी एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में भी बेंच गठित किए गए हैं।
वहीं शिविर के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में कुल 7000 मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए लगातार प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जा रहा है। ताकि अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत करते हुए न्यायालय का भी समय बचाया जा सके। लोक अदालत में दीवानी, बैंक ऋण, वैवाहिक व पारिवारिक झगड़ों, राजस्व, दाखिल खारिज, मुआवजा आदि कई तरह के सैकड़ों मामलों का निपटारा किया गया है। जबकि कई मामले नहीं निपटाए जा सके।