भागलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 11 फरवरी को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव अपर जिला न्यायाधीश लोक सूचना पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और भागलपुर में 17,नवगछिया में 7 बेंच और कहलगांव में 2 बेंच बनाए गए है, गौरतलब हो कि 2023 का यह पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि पिछले बार से ज्यादा केस का निष्पादन इसबार करने की पहल की जा रही है इसको लेकर सभी विभागों के अधिकारियों से वार्ता हो गई है साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।