कैमूर जिले के नुआंव प्रखंंड में शुक्रवार को अन्नपूर्णा गैस एजेंसी के मीटिंग हॉल में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता एवं गैस एजेंसी के मालिक विनायक जायसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से स्थानीय बाजार के प्रतिष्ठित आभूषण व्यवसाई संजय वर्मा को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। वहीं युवा नेता हिमांशु गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष नीतीश कुमार जायसवाल को महासचिव सत्येंद्र गुप्ता को सचिव एवं सोनू गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।
चुनाव के बाद गैस एजेंसी के मालिक विनायक जायसवाल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा खासकर समाज के युवा वर्ग को स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ने की दशा में हर संभव मदद करेगी। आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर जीवन यापन कर रहे लोगों तक पहुंच उनके सुख दुख में शामिल होना महासभा की पहली प्राथमिकता होगी। बैठक में काशी नाथ गुप्ता, बब्बन अग्रहरी, बालेश्वर शर्मा, राजेश जयसवाल, ,दीपक कुमार गुप्ता,दीपक वर्मा संदीप रौनियार, सुदामा साह, सहित समाज से जुड़े कई लोग उपस्थित थे।