उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय के दावे ने राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ा कर रख दी है। लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी सीट पर हार झेलने और केरल की वायनाड सीट से जीत के बाद राहुल गांधी का रुझान दक्षिण की तरफ अधिक बढ़ता दिख रहा है। हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दावे ने अमेठी से लेकर प्रदेश और देश की राजनीति में एक नया सवाल खड़ा कर दिया है।
क्या एक बार फिर अमेठी में स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी मुकाबला देखने को मिलेगा? इसको लेकर अब कांग्रेसी नेता सामने आ रहे हैं। सीनियर कांग्रेसी लीडर राशिद अल्वी ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने पर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवार होंगे। स्मृति ईरानी की यहां से जमानत जब्त हो जाएगी।