अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी एवम् बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश में ” हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम ” के तहत राहुल गांधी का संदेश, तथा मोदी सरकार की विफलताओं को घर _ घर, जन_जन में पहुंचाने हेतु कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई, कांग्रेस सेवादल, इंटक, महिला कांग्रेस, सहित सभी प्रकोष्ठों के नेता,कार्यकर्ता, समर्थक, दिन, रात काम कर प्रतेयक दरवाजा को खटखटाएंगे।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लोकप्रिय, जनप्रिय अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह एवम् हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम के अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रभारी सुबोधकांत सहाय के दिशानिर्देशन में बिहार के सभी जिला, प्रखंड, पंचायत, मंडल, बूथ, गांव, मोहल्ला के घर, घर जाकर राहुल गांधी का संदेश, मोदी सरकार की विफलताओं का कच्चा चिट्ठा बांटेंगे।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू , पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, अमित कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मौलाना आफताब खान, शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युमन दुबे, उदय शंकर पालित, अभिषेक श्रीवास्तव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, कांग्रेस सेवादल के जिला संगठक टिंकू गिरी, इंटक के जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, श्रवण पासवान, मो नौशाद, आदि ने कहा की देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, जनप्रिय कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संपन्न हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ऐतिहासिक 4000 किलो मीटर की पदयात्रा के दौरान उन्होंने करोड़ों देशवासियों से रूबरू होने, उनकी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुनने, जमीन पर सभी चीजों को समझने , जानने के बाद देशवासियों के नाम संदेश जारी करने तथा कामतोड़ महंगाई, चरम पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सहित खोदी सरकार की विफलताओं के खिलाफ जनांदोलन तीव्र करने से भाजपा, आर एस घबराई हुई है।
नेताओ ने कहा की राहुल गांधी द्वारा संसद में बोलने की विपक्ष की मांग पर लोकसभा अध्यक्ष की चुप्पी को देश की जनता कारण जानना चाहती है ।
देश का सबसे बड़ा अडानी प्रकरण महाघोटाला की जे पी सी मांग से विचलित प्रधानमंत्री सहित अनेक मंत्रिमंडल के चार सहयोगी मंत्री, के साथ, साथ भाजपा , आर एस एस संसद से सड़क तक आमजन को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहें है। सत्ता पक्ष लोकसभा, राज्यसभा चलने नही दे रहे है ।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी अडानी प्रकरण का पर्दाफाश करने हेतु प्रखंड, जिला, प्रदेश, देश स्तर पर पर्दाफाश महारैली आयोजित कर हर हाल में जे पी सी जांच कराएगी।