कांग्रेस पार्टी ने जनता के बीच जाने के अब तक के सबसे बड़े भारत जोड़ो यात्रा एवम् हाथ, से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए राहुल गांधी के संदेश को हर घर, गांव, बूथ , पंचायत तक पहुंचाएगी।
आज गया के अनुग्रह नारायण रोड,जी बी रोड, चौक रोड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युमन दुबे, शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, जमीर शहीदी, राम इकबाल सिंह,बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, मो समद, असरफ इमाम आदि अपने, अपने हाथो में झंडा, बैनर, राहुल गांधी जी का संदेश लेकर जम कर नारेबाजी करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के जनता के नाम संदेश में उनके ऐतिहासिक 3500 किलोमीटर यात्रा के अनुभवों तथा भविष्य के राजनीति इरादो का विस्तृत विवरण है। इसमें इन्होंने कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी को समाप्त कराने , सस्ते डीजल , पेट्रोल, 500 रूपया में घरेलू सिलेंडर तथा युवाओं को नौकरियां देने का वादा किया गया है।
नेताओ ने कहा की बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के लोकप्रिय, जनप्रिय अध्यक्ष सांसद डा अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व मे राज्य के सभी कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर बिहार में भारत जोड़ो यात्रा बिहार तथा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान राज्य के 45,103 गांव, 8406 पंचायत के घर, घर_ जन, जन में पहुंचाने का काम करेंगे।
नेताओ ने कहा की गया जिला के 24 प्रखंड, 332 ग्राम पंचायत के गांवों के बूथ तथा घर, घर में संदेश पहुंचाने का काम 26 जनवरी से शुरू होकर 26 मार्च यानी 02 महीना ( 60 दिनों ) तक चलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जी के नेतृत्व में चल रहे भारत जोड़ो यात्रा बिहार का समापन मार्च के प्रथम सप्ताह में भगवान बुद्ध की धरती बोधगया में होगी जिसमे श्री राहुल गांधी जी शामिल होंगे, जिसे ऐतिहासिक बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।