पटना- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टी अपने तरह से तैयारियो मे जुटे है,, पहले चरण के चुनाव के बाद दूसरे चरण के चुनाव से पहले NDA और महागठबंधन के नेता लगातार जनसभा कर रहे है इसी कड़ी मे राहुल गांधी के बिहार दौरे पर भाजपा प्रवक्ता श्री प्रभाकर मिश्रा ने निशाना साधा है, प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस किस चिड़िया का नाम है, बिहार के लोग जानते नहीं। वर्ष 1990 के बाद से कांग्रेस श्री लालू प्रसाद यादव की पिछलग्गू पार्टी थी।
राहुल गांधी किस मुंह से बिहार आ रहे हैं। हिंदुत्ववादियों को भगाने वाली कांग्रेस अब नमाजवादियों की नजर से भी गिर चुकी है। घपले घोटाले में आकंठ डूबे कांग्रेसियों की कारगुजारियों को पूरा देश जानता है। राहुल गांधी के बिहार आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।