राहुल बोले, युवा पूछते हैं, हमें रोजगार क्यों नहीं दिया, तो नीतीश जी उन्हें धमकाते हैं…

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीसरे चरण के मतदान की तैयारी जोरो पर है। राहुल गांधी ने मधेपुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना वायरस , बेरोजगारी, किसानों, छोटे व्यापारियों की समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। पिछले वादे पूरे नहीं करने वाले ये नेता अब चुनाव में लोगों से वोट मांग रहे हैं।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘छह साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलवाएंगे…मिला? नीतीश कुमार ने कहा था बिहार को बदल दूंगा, लेकिन क्या बिहार बदला…?” राहुल ने कहा, ‘‘इस चुनाव में वो ही युवा उनसे पूछते हैं कि हमें रोजगार क्यों नहीं दिया तो नीतीश जी उन्हें धमकाते हैं।”

आपको बता दें जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव इस चुनाव में मधेपुरा के बिहारीगंज से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस नेता ने सुभाषिनी के लिए वोट मांगे और यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वरिष्ठ समाजवादी नेता से काफी कुछ सीखा है। राहुल यादव ने आरोप लगाया कि सरकार बिचौलियों के रूप में उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है

Share This Article