रिसेप्शन में नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर अधिवक्ता के भाई को मारी गोली

Patna Desk

 

NEWSPR DESK आरा: भोजपुर जिले के गजराजगंज थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव में गुरुवार की दोपहर रिसेप्शन में नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर हथियारबंद अपराधियों ने एक अधिवक्ता के भाई को गोली मार दी। जख्मी अधेड़ व्यक्ति को गोली बाएं पैर में पंजे पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद पर परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ व्यक्ति गजराजगंज थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव जितेंद्र कुमार के 48 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है एवं वह पेशे से किसान है। जबकि जख्मी अधेड़ के छोटे भाई अमित कुमार अरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है। दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर गजराजगंज थानाध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा अपने पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे। वही।पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इसके बाद थानाध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा अपने पुलिस बल के साथ आरा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी से मिल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल अपराधियों की पहचान करने एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। इधर जख्मी अधेड़ के भाई सह अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई सुमित कुमार का बुधवार को रिसेप्शन था। जिसमें उन्होंने नंदन सिंह को निमंत्रण दिया था। लेकिन नंदन सिंह अपने साथ दो अन्य दोस्तों को भी उनके गांव आया था। उनके द्वारा रिसेप्शन में नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। नाच के दौरान नंदन सिंह एवं उसके साथ आए दोनों साथी द्वारा नर्तकी के साथ बदतमीजी की जाने लगी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच कहासुनी हुई। हालांकि बुधवार की रात बात खत्म हो गई थी। गुरुवार की सुबह वह तीनों दोबारा उनके घर पर गए और दरवाजा खुलवाकर उनके बड़े भाई मनोज कुमार गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं दूसरी ओर जख्मी अधेड़ के भाई अमित कुमार ने नंदन सिंह उसके साथ रहे गुपु एवं सोनू पर रिसेप्शन प्रोग्राम में नर्तकी के साथ बदतमीजी करने एवं विरोध करने पर अपने भाई को गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

 

Share This Article