रेजिडेंशियल कैंप आरा बिहार में आयोजित हुआ यूथ फॉर सेवा के तहत दो दिवसीय रेजिडेंशियल कैंप।

Patna Desk

 

 

यूथ फाॅर सेवा के द्वारा दो दिवसीय रेजिडेंशियल कैंप आरा बिहार में आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय आवासीय कैंप का आरा मीरगंज में स्थित एक सभागार में विधिवत उद्घाटन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर यूथ फॉर सेवा के अखिल भारतीय संयोजक वेंकट दुसारी (हैदराबाद) ओमित मोंगा(दिल्ली) , प्रदेश संयोजक आनंद कुमार, देवानंद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर दो दिवसीय रेजिडेंशियल कैंप का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में अखिल भारतीय संयोजक वेंकट दुसारी ने कहा कि इस तरह के कैंप के आयोजन से स्वयंसेवकों में समाज सेवा का बढ़ने के साथ उन्हें समाज सेवा के प्रति नई ऊर्जा व प्रेरणा मिलती है। यूथ फॉर सेवा समाज के लोगों को जोड़कर समाज हित में सार्थक कार्य करती हैं। हम सभी को समाज सेवा के प्रति आगे आना होगा व अपनी महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षा स्वास्थ्य व पर्यावरण हेतु गतिविधि करने के साथ अन्य को भी अन्य लोगों को भी प्रेरित करना होगा।

दो दिवसीय आवासीय कैंप में स्वयंसेवक ने म्यूजिकल चेयर अनुभव कथन योग नेचर वॉक प्रेरणा सत्र जैसे महत्वपूर्ण सत्र में समय से भाग लेकर सफल किया। इस कैम्प में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यूथ फाॅर सेवा के स्वयंसेवक शामिल हुए। म्यूजिक मंत्रा के टीम मंगलम भारद्वाज के नेतृत्व में कई मनमोहन संगीत प्रस्तुति किया गया। इस दो दिवसीय रेजिडेंशियल कैंप में हम सभी स्वयंसेवकों ने कई विभिन्न गतिविधियां किया गया साथ ही विचार विमर्श किया गया कि समाज में निस्वार्थ भाव से जो सेवा कर रहे और बेहतर तरह से कैसे किया जाए ताकि जरूरतमंदों को जरूरत के अनुसार मिल सके। इस दो दिवसीय रेजिडेंशियल कैंप के समापन के दिन मुख्य अतिथि कार्यक्रम के अखिल भारतीय संयोजक वेंकट दसारी, महापौर इंदु देवी, शिक्षाविद डाॅ. अर्चना सिंह, के द्वारा शिवम कुमार को सम्मानित किया गया।

इधर, शिवम कुमार ने बताया कि वे यूथ फाॅर सेवा के द्वारा अपने क्षेत्र में रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय आय-सह-मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी बच्चों का, कबार से जुगाड़, नवोदित कार्यक्रम, प्रतिभा खोज आदि कई विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते रहते हैं। उसके किए गए कई विभिन्न क्षेत्रों के कार्यक्रम का सराहना मिला। कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र मिश्रा और रंजीत युवराज ने संयुक्त रूप से व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश संयोजक आनंद कुमार ने किया। इस कैंप में अलग-अलग स्थान पर कार्य कर रहे 50 स्वयंसेवकों भाग लिया और कैंप को सफल बनाया। इस कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार सोनी, लक्ष्मण कुमार, कृष्ण कुमार भूषण, आनंद शर्मा, अमित शाह, नवीन शर्मा, विकास तिवारी, अमन राज, आदि कई अन्य लोग उपस्थित रहें।

Share This Article