मोतिहारी में बिहार के राज्यपाल के आने की सुगबुगाहट के बीच भारतीय रेड क्रॉस की मोतिहारी शाखा विवादो में घिरती हुए नजर आ रही है और आजीवन सदस्यों के आरोप से रेडक्रॉस मोतिहारी शोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है बताते चले मोतिहारी रेडक्रॉस में प्रतिदिन 40 से 50 यूनिट ब्लड एक्सचेंज किया जाता है और इसके बदले मरीजों से दिन में 900 और रात में दो सौ ज्यादा यानी की 1100 रुपए प्रति यूनिट वसूल किया है जो रेडक्रॉस प्रशासन के मुताबिक नियमानुसार है ,लाखो की आमदनी रेडक्रॉस को प्रतिमाह होती है फिर रात में मरीजों से 200 रुपए ज्यादा क्यों लिया जाता है।रेडक्रॉस के मुख्य द्वार पर फुड अड्डा रेस्टोरेंट भी खोल दिया गया है जिसपर आपत्ति जाहिर करते हुए आजीवन सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मोतिहारी को तमाम वित्तीय अनियमितता की जांच कराने और रेस्टोरेंट को अविलंब बंद कराने की मांग को लेकर पत्र सौंप चुके है जिसपर जिलाधिकारी संजीदा है।आजीवन सदस्य राजन श्रीवास्तव के मुताबिक रेडक्रॉस में मरीजों के साथ धांधली हो रही है और रशिद भी गलत काटा जा रहा है।
वही रेडक्रॉस के वर्तमान सभापति विभूतिनारायण सिंह तमाम आरोपों को निराधार बता रहे है पर फुड अड्डा रेस्टुरेंट पर पूछे गए सवाल पर कहते है की गंदगी के वजह को रोकने के लिए रेस्टुरेंट खोल दिया गया है।
इन तमाम विवादो के बीच मोतिहारी रेडक्रास ने ब्लड सेपरेटर मशीन की खरीददारी भी की है और इसका उद्घाटन माननीय राज्यपाल महोदय से कराने की बात भी हो रही है ।