रेफरल अस्पताल कमीशनखोरी ऑडियो वायरल मामला, जांच के लिए पहुंची टीम, होगी कड़ी जांच

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल मे कमीशन खोरी मामले में सीवील सर्जन उमेश शर्मा के आदेश पर चार सदस्यीय टीम ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान एसीएमओ डॉ.अंजना कुमारी ने मीडियो को बताया कि कमीशन खोरी मामले मे जांच पड़ताल किया गया। वायरल ऑडियो को एक्सपर्ट से जांच कराया जाएगा।

बता दें कि एसीएमओ डॉ.अंजना कुमारी, ए एसीएमओ डॉ.दीनानाथ, डीआईओ डॉ.मनोज चौधरी, डीस्टीक मैनेजर विकास कुमार ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बेलोरो ड्राइवर सागर कुमार ,रबकेश कुमार से कमिशन खोरी का ऑडिया वायरल मामले में पूछताछ की। इसके साथ ही कमिशन खोरी मे फंस रहे रेफरल प्रभारी डॉ. उषा कुमारी, रेफरल प्रबंधक चंदन कुमार,लेखापाल सुजित झा से भी पुछताछ की गई।

इस दौरान एसीएमओ डॉ.अंजना कुमारी ने मीडियो को बताया कि कमीशन खोरी मामले मे जांच पड़ताल किया गया। वायरल ऑडियो को एक्सपर्ट से जांच कराया जाएगा। इसके साथ ही खाते का भी जांच किया गया है। उन्होंने मामले की तफ्तीश करते हुए अगे के की कार्रवाई करने की बात कही। वहीं जांच के क्रम मे कुछ लोकल पॉलिटिकल नेता चंदन कुमार, विकास कुमार कर्ण सहित अन्य लोग मौजुद थे। इसके साथ ही रेफरल अस्पताल के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के ड्राइवर कुमार सागर ,रबकेश कुमार ने कहा कि निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो न्यायालय के शरण में जाएंगे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article