NEWSPR डेस्क। मुंगेर के सफिया सराय ओपी क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर में 5 सितंबर की सुबह रेलकर्मी बम बम ताती की गोली मारकर हत्या मामले के मुख्य आरोपी अरविंद यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर गांव में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। हत्या मामले में वह नामजद था जो फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधी के पास से 01 पिस्तौल, 04 कारतूस व 02 मोबाइल बरामद भी बरामद किया है।
एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि रेलकर्मी बमबम ताती की हत्या मामले के दो अभियुक्त श्रवण यादव एवं मनीष यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि मुख्य अभियुक्त अरविंद यादव फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को जिला आसूचना इकाई और सफियासराय ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रेलकर्मी से 5 लाख रुपया रंगदारी की मांग अपराधी अरविंद यादव द्वारा की गई थी।
रंगदारी की रकम नहीं देने पर अरविंद ने 5 सितंबर की सुबह रेल कारखाना जाने के दौरान घर से थोड़ी दूर पर ही अपराधियों ने गोली मारकर बमबम ताती की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अरविंद यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध नया रामनगर थाना में आर्म्स एक्ट एससी एसटी एक्ट के अलावा कुल छह अपराधिक मामले दर्ज हैं।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट