NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में गृहस्वामी को बंधक बनाकर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. रेलवे से रिटायर्ड कर्मी के घर हुई डकैती की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.घटना नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड 22 की है.
बताया जाता है कि सगीर आलम रेलवे के रिटायर्ड कर्मी हैं.आधी रात को घर में घुसे डकैतों ने गन पॉइंट पर बंधक बनाकर तकरीबन 10 लाख से अधिक मूल्य के कीमती जेवरात और कीमती सामान लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए.मविरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी और उनके परिवारवालों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके चलते घरवाले काफी देर तक दहशत में रहे.
अपराधियों के चले जाने के बाद गृहस्वामी ने इसकी सूचना नगर थाना को दी.जिसके बाद मौके पर पहुंची.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.लेकिन अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल सका है.पुलिस का कहना है कि डकैत गिरोह का जल्दी पता लगा लिया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
घर के कमरे में चारों तरफ बिखरे ये सामान डकैतों के खौफनाक मंजर की कहानी बयां कर ही है.ये हाल तब है जब पुलिस मुख्यालय में बेगूसराय की घटना को लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट जारी किया था.लेकिन गोपालगंज पुलिस पूरी रात सड़कों पर गश्त लगाने की बजाय सोती रही.हालांकि सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने सीसीटीवी की जांच कर अपराधियों की पहचान कर जल्दी ही गिरफ्तारी करने का दावा किया है.
पुलिस सीसीटीवी को जब्त कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. अपराधी कब तक पकड़े जाएंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.लेकिन इस वारदात में पूरे शहर में दहशत फैला दी है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट