कैमूर-दुर्गावती थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेल खंड पर सावठ गेट के पास रेलवे ट्रैक के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव दुर्गावती पुलिस ने बरामद की है। वहीं पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली की सावठ गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी के द्वारा शव की पहचान नहीं की जा सकी। इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।