NEWSPR डेस्क। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल ने आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसी क्रम में आज रोहतास जिले के डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर आईआरईएस सुमन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो रेलकर्मीयों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान को सफल बनाने के लिए बहुत बड़ी जागरूकता रैली निकाल रेलकर्मीयों एव॔ उनके आश्रितों से अपने-अपने कार्यालय तथा घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान 2018 बैच के भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी डेहरी एडीईएन सुमन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान रखकर ही राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हुआ जा सकता है। इसी कड़ी मे हमारे क्षेत्राधिकार के डेहरी मे 411,सासाराम में 100,सोननगर मे 175 सहित कुल 710 रेल कॉलोनीयो एव॔ विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत तकरीबन 3 हजार रेलकर्मी तथा डीडीयू रेल मंडल के 14441 कर्मचारी तथा 59 अधिकारी अपने अपने घरों एवम कार्यालयों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएगें।और अन्य लोगो को भी प्रेरित करेंगे।
वहीं भारतीय रेल सांकेतिक सेवा के अधिकारी एडीएसटीई डेहरी अविनाश यादव ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारे जुड़ाव को और मजबूती देगा। ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान का उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाना और जन-भागीदारी की भावना के साथ आजादी के 75वें वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाना है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें से हमें नई ऊर्जा मिलती है।‘
हर घर तिरंगा‘ योजना में रेल कर्मियों, उनके परिजनों एवं आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। स्टेशनों पर उद्घोषणा के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ योजना से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल द्वारा इस अवसर पर डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर आदि के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
डेहरी ऑन सोन से रूपेश कुमार की रिपोर्ट