रेलवे बनाने जा रहा नया प्लान, अब चारधाम की यात्रा होगी आसान, जानिए…

Patna Desk

NEWSPR DESK- अगले साल से चारधाम की यात्रा आसान हो जाएगी. श्रद्धालुओंको बसों में थकाऊ और उबाऊ सफर से राहत मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे ने इसका पूरा प्‍लान बना लिया है. इससे न केवल चारधाम के श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि उत्‍तराखंड के तमाम शहरों की कनेक्‍टीविटी बढ़ जाएगी. यह रेल लाइन प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक है और अश्विनी वैष्‍णव को दोबारा रेलमंत्री बनाए जाने से इस रेलवे लाइन का समय से पूरा होना तय माना जा रहा है.

भारतीय रेलवे के निदेशक इनफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी शिवाजी मारुति सुतार के अनुसार कुल ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक 125 किमी. लंबी रेल लाइन का काम अगले साल पूरा हो जाएगा. इस पूरे रूट पर 105 किमी. ट्रैक टनल पर है. 70 फीसदी से अधिक टनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.वहीं, श्रीनगर गढ़वाल, गोचर और कालेश्वर में रेलवे स्टेशनों को जोड़ने के लिए मोटर पुलों का निर्माण भी पूरा हो चुका है. यह प्रोजेक्‍ट देश सबसे अनूठा है, क्‍योंकि इसमें सबसे लंबी रेलवे टनल बन रही है, जिसकी लंबाई 14.58 किमी. है.

Share This Article