रेलवे माल गोदाम को मूलभूत सुविधाओं कराई जाएंगी उपलब्ध, श्रमिक संघ ने किया रेलवे विभाग को धन्यवाद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुपौल के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड स्थित पिपराखुर्द में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय पंजीकृत कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ0 दिगंबर प्रसाद मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने बताया कि पिछले 27 अप्रैल 2022 को संघ के राष्ट्रीय प्रभारी एवं माननीय वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल एवं राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार के माध्यम से रेलवे बोर्ड के वर्तमान चेयरमैन बी.के त्रिपाठी को अलग अलग से रेलवे के 06 जोन के श्रमिक का डाटा सुपुर्द किया गया था।

इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड द्वारा सभी रेलवे जोन के जोनल पदाधिकारियों को 6 जून 2022 को एक पत्र के माध्यम से सभी रेलवे माल गोदाम का संरचनात्मक उन्नति के लिए आदेशित किया गया है। इसके साथ ही सभी रेलवे माल गोदाम पर मूलभूत सुविधाओं को तुरंत लागू करवाने के लिए DRM, PCOM एवं GM को भी सूचित किया गया है। हम भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ की तरफ से रेलवे विभाग का अभिनंदन एवं धन्यवाद करना चाहते हैं।

इतने कम समय में उन्होंने हमारे रेलवे माल गोदाम श्रमिक के दुख दर्द को समझते हुए यह आदेश जारी किया। इसके साथ ही वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान एवं राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार को आभार व्यक्त करते हैं। संघ के सभी कार्यकर्ताओं को यह सूचित किया गया कि जल्द से जल्द अपने कार्य क्षेत्रों पर माल गोदाम का जायजा लेकर उसका एक रिपोर्ट बनाकर रेलवे द्वारा प्राप्त सुविधाओं को जल्द से जल्द धरातल पर लागू करवाने के लिए तत्पर हों।

रिपोर्ट – अजय सिंह, सुपौल

Share This Article