रेलवे स्टेशन पर चार सूत्री मांग पर अधिवक्ता को देर रात आरपीएफ व जीआरपीएफ द्वारा उठा जानें पर जमकर प्रदर्शन

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में चार सूत्री मांग को लेकर अधिवक्ता राज कुमार को नवें दिन देर रात आरपीएफ व जीआरपीएफ द्वारा बाईजबरन उठा कर मायागंज अस्पताल में भर्ती कर देने पर अधिवक्ता राज कुमार के सर्मथक एंव पुर्व विधायक प्रत्याशी किरण मिश्रा द्वारा स्टेशन मास्टर के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करने पर आरपीएफ व जीआरपीएफ द्वारा टीकट के हवाले देते हुए सभी लोगों को बाईजबरन सुलतानगंज रेलवे स्टेशन से बाहर कर दिया है। वही इस मामले में पुर्व विधायक प्रत्याशी किरण मिश्रा ने कहा कि चार सूत्री मांग अधिवक्ता राज कुमार के द्वारा जायज रहने पर देर रात अधिवक्ता राज कुमार को आरपीएफ व जीआरपीएफ द्वारा बाईजबरन उठा कर अस्पताल में भर दिया गया। जो आज बाजार बंद व रेल चक्का जाम होना था इसकी खबर पर आरपीएफ व जीआरपीएफ द्वारा बाईजबरन अनशन कारीयो को उठा लिया गया है। और सरकार के द्वारा अधिवक्ता का मांग पुरा नहीं किया गया तो रेल चक्का जाम व बाजार बंद होने की बात कहते हुए कहा, सरकार इन्द्रागांधी के रवैये को अपना रहीं हैं, जो ऐसा नहीं होने देने की बात कही। इस दौरान दर्जनों सर्मथक मौजूद थे।

Share This Article