रैन बसेरा में ठंड के रात्रि में रात गुजार रहे कई बाहर के लोग,कंबल से लेकर मनोरंजन तक का इंतजाम।

Patna Desk

मुंगेर नगर निगम अंतर्गत तीन रैन बसेरा में ठंड के रात्रि में रात गुजार रहे कई बाहर के लोग जो काम को ले आते है मुंगेर। रैन बसेरा में मिल रहा उन्हें सारी सुविधा। कंबल से लेकर मच्छरदानी और मनोरंजन के लिए टीवी भी ले रहे आनंद ।

ठंड के रात मे बाहर जिलों से काम के सिलसिले में आने वाले , ठेला , रिक्शा चालक के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है की वे ठंड के मौसम में रात कहां गुजारे । इसको ले मुंगेर नगर निगम के द्वारा तीन तीन रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है । जहां लोग ठंड से बचते हुए आराम से रात गुजार सकते है। निगम के बस स्टैंड के समीप बना रैन बसेरा किसी धर्मशाला से कम नहीं लग रह सुंदर रंगों से सुसज्जित रैन बसेरा में आगंतुकों को सोने के लिए पलंग , गद्दा , कंबल के अलावा मच्छरदानी और मोबाइल चार्जिंग के लिए चार्जिंग प्वाइंट उपलब्ध करवा रहा है।

तो वहीं मनोरंजन के लिए रैन बसेरा में निगम प्रशासन ने टीवी की भी लगवा दिया है । तो साफ शौचालय और स्नानागार और पीने के पानी की भी व्यवस्था कर रखा है । भागलपुर से रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने आए लोगों ने बताया की वे लोग घूम घूम के रजाई गद्दा बनाने का काम करते है और इस रैन बसेरा में वे रात बिताने आए है । कहा उन्हें सारी सुविधा मिल रही है । यहां उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है । वहीं रैन बसेरा इंचार्ज ने बताया की इस रैन बसेरा में रात्रि गुजरने आने वालों के लिए सारी सुविधा निगम प्रशासन ने उपलब्ध करवा रखा है। और यहां स्वक्षता का विशेष ध्यान भी दिया जाता है।

Share This Article