नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के करीबी संजय भंडारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का नया केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि ओएनजीसी द्वारा गुजरात के दहेज इलाके में सैमसंग इंजीनियरिंग कॉपोरेशन को एक प्रोजेक्ट देकर उसका फेवर किया गया था। यह केस केंद्रीय जांच ब्यूरो के उस केस के आधार पर दर्ज किया गया जो इस जांच एजेंसी ने जुलाई के महीने में ओएनजीसी, संजय भंडारी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत किया था।
रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति
आरोप है कि ओएनजीसी द्वारा गुजरात के दहेज इलाके में सैमसंग इंजीनियरिंग कॉपोरेशन को एक प्रोजेक्ट देकर उसका फेवर किया गया था। जांच में पता चला कि इस डील से संजय भंडारी को उसके संयुक्त अरब अमीरात के बैंक अकॉउंट में पैसा गया और उस पैसे का प्रयोग लंदन में संपत्ति खरीदने में किया गया। कथित तौर पर ये संपत्ति रॉबर्ट वाड्रा की बताई गई है। इस मामले में राबर्ट वाड्रा से कई बार पूछताछ हुई है, हालांकि वो कह चुके हैं कि लंदन की संपत्ति से उनका कोई लेना-देना नहीं है. ईडी पहले ही संजय भंडारी को भगोड़ा घोषित करवाने के लिए कोर्ट जा चुकी है।