रोड की जर्जर स्थिति को लेकर लोगो ने किया सड़क जाम, जमकर लगाए नारे

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर में मोहल्ले के रोड की जर्जर स्थिति को लेकर हजारगंज बाड़ा मोहल्लेवासियों ने किया सड़क जाम, लगाए प्रशासन विरोधी नारे, कहा कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया। जबकि इस माह के 25 और 26 अगस्त को चेहल्लुम है जिसको ले ताजिया निकाला जाएगा पर सड़क की खास्ता हालात होने के कारण इसको निकालने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

जबकि चेहल्लुम की खूबसूरती को देखने दूर दराज से लोग भी आते है। इस मामले में लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन को भी आवेदन दे सड़क को ठीक कराने का अनुरोध किया है। जाम कर रहे लोगों ने बताया कि हजरतगंज बाड़ा मोहल्ले का सड़क कई वर्षों से खराब है पर अब तक कोई जिला प्रशासन या नगर निगम ने ध्यान इस और नहीं दिया है । इस माह के 25 और 26 अगस्त के चेहल्लुम है और जिसको ले ताजिया जुलूस निकाला जाएगा सड़क की हालत काफी जर्जर है और जिस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा । इस को लेकर जिला प्रशासन से मांग है कि सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत करवाया जाए। मोहल्ले वासियों ने ये भी कहा कि इन बीस पच्चीस वर्षों में शहर कि कई सड़कें टूटी और बनी बावजूद इसके अबतक हजारगंज बाड़ा मोहल्ले कि सड़कें अबतक नहीं बन पाई है।

Share This Article