रोहतास में छठ व्रतियों ने उदयीमान भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, चार दिवसीय छठ महापर्व सम्पन्न ।

Patna Desk

 

बिहार के रोहतास में चार दिवसीय लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा ऊगते हुए उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया दअरसल जिले के डेहरी सोन नद स्थित इमलिया घाट, पॉलिटेक्निक घाट, हनुमान घाट स्पाइसी घाट ,शिवगंज घाट ,एकलव्य घाट समेत विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने ऊगते हुए उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और छठी मैया की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण किया।

वही इस मौके पर आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार भी सपरिवार उदयीमान सूर्य को अर्घ्यं देते हुए देखे गए वही महाव्रत को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही सोन नद सहित सोन नहर में एसडीआरएफ की दो टीम पेट्रोलिंग करती दिखी वही सभी घाटों पर गोताखोरों को भी तैनात किया गया था तथा घाट पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए थे जिसकी मोनिटरिंग खुद सीओ अनामिका कुमारी कर रही थी वही डालमियानगर थानाध्यक्ष ख़ुशी राज व डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन भी बिभन्न छठ घाट का जायजा लेते देखें गए।

मान्यता है कि छठी मैया निसंतान दांपतियों को संतान का वर्दान देती हैं और घर की सुख-समृद्धी का भी आशीर्वाद देती है इस वजह से महिलाएं छठ पर्व का व्रत रखती है जिससे उनकी संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है और जिनकी संतान नहीं हैं, उन विवाहित दंपतियों को संतान का सुख प्राप्त होती है इस व्रत को पूरे नियम के साथ किया जाता है।

Share This Article