रोहतास में ह्यूमैन ट्रैफिकिंग का खेल, मां-बेटा मिलकर चला रहे थे कारोबार, पढ़िये कैसे रचते थे साजिश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर रोहतास जिला के डेहरी से है जहां डालमियानगर पुलिस ने हुमन ट्रैफकिंग के मामले में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है जो यूपी के कानपुर के निवासी बताए जाते हैं इन दोनों की गिरफ्तारी डालमियानगर थाना के गंगौली से हुई है। बताया जाता है कि अप्रैल महीना में गंगौली की एक 13 साल की बच्ची गायब हुई थी इस मामले को लेकर डालमियानगर थाना में FIR दर्ज किया गया था 13 साल की पूजा को बहला फुसलाकर कानपुर से आए इन्हीं मां बेटों ने कानपुर में ले जाकर कहीं शादी करा दिया।

आज फिर इन दोनों मां-बेटे को गांव के आसपास भटकते देखा गया तो ग्रामीणों ने पूछताछ किया जिसके बाद इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल किया है सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बता दें कि इलाके से लड़कियों को बहला फुसलाकर उसका दूसरे प्रांतों में ले जाकर शादी करा देने का रैकेट इन दिनों रोहतास जिला में सक्रिय है कानपुर देहात की रहने वाली महिला पानपती कुंवर तथा उनके पुत्र के गिरफ्तारी से पुलिस कई पुराने मामलों का उद्भेदन कर सकती है खासकर जनजातीय क्षेत्रों से गरीब परिवार के लड़कियों के गायब होने का कई मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश के बाद ही कुछ बोलना चाह रही है।

Share This Article